अगर इस जिलें में है आपका घर तो हो जाइए सावधान, वरना खतरे में डाल देगी लापरवाही

रिपोर्ट: कुमार रहमान

बरेली। बरेली में बढ़ते बुखार के कहर के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ विनीत शुक्ला ने गांव-गांव डॉक्टरों की टीम भेज कर बीमार लोगों का इलाज कराना और उनको दवाइयां देना शुरू करवा दिया है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में भी अतिरिक्त वार्ड बना दिए गए हैं। इसमें बुखार के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। बुखार से अब तक बरेली में 50 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि सीएमओ ने 10 मौतों की पुष्टि की है।

CMO

बरेली में इन दिनों बुखार का कहर इस कदर है कि अब तक सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। CMO ने बताया की 17 टीमें बनाई गई हैं जो गांव में युद्ध स्तर पर व्यापक निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है। बुखार के रोगियों की संख्या में कमी आए इसके लिए जगह जगह फॉगिंग भी कराई जा रही है और साफ सफाई का भी ध्यान रखा जा रहा है।

सीएमओ विनीत शुक्ला ने बताया की इन दिनों वायरल फीवर, मलेरिया और टाइफाइड के मरीजों की संख्या बढ़ी है। उनका कहना है कि बारिश के मौसम में इस तरीके की बीमारियां अक्सर बढ़ जाती हैं। इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि सभी लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उनका कहना है कि सबसे ज्यादा जरूरी है कि पानी को उबालने के बाद ही पिया जाए।

उन्होंने बताया कि अब तक 7507 मलेरिया ब्लड स्लाइड्स बनाई गई हैं। जिसमें 65 मलेरिया रोगी पाए गए हैं। मुख्यालय टीमों के द्वारा 21 ग्रामों में 1683 रोगियों को उपचारित किया गया है। वहीं डीएम वीरेंद्र सिंह का कहना है कि बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को गांव में भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े: सिपाही पति के उत्पीड़न से परेशान गर्भवती पत्नी न्याय के लिए लगा रही अधिकारियों के चक्कर

गौरतलब है कि अभी तक जितनी भी मौतें हुई हैं उनमें से एक भी मौत जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में नहीं हुई है। जितनी भी मौतें हुई हैं वो झोलाछाप डॉक्टरों की दवाई से हुई है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

LIVE TV