सिपाही पति के उत्पीड़न से परेशान गर्भवती पत्नी न्याय के लिए लगा रही अधिकारियों के चक्कर
रिपोर्ट- सैय्यद अबू तल्हा
लखनऊ। महिलाओं के साथ शोषण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल की पत्नी का सामने आया है जहां गर्भवती पत्नी ने अपने ही पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है इसको लेकर कॉन्स्टेबल की पत्नी एसएसपी कार्यालय भी पहुंची थी। जहां उसने जमकर हंगामा काटा था। मौके को देखते हुए एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ कैंट को सौंप दी थी सीओ कैंट की ओर से कार्यवाही में प्रगति ना होता देख महिला आज सीओ कैंट ऑफिस पहुंची जहां उसने जमकर हंगामा काटा।।
पूरा मामला लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन कहां है जहां पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात पति पर गर्भवती महिला ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से गुहार लगाई है। पर कोई भी अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है। पत्नी का आरोप है कि लखनऊ की रिसर्व पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल विकास कुमार के कई और लड़कियों से अवैध संबंध है जिसके चलते आए दिन परेशान किया करता हैं।
न्याय मांगने को एक बार पीड़ित गर्भवती पहुंची एसएसपी लखनऊ के कार्यालय वहां पहुंचकर गर्भवती महिला ने जमकर किया हंगामा आनन फानन में एसएसपी लखनऊ ने मामले की जांच सी ओ कैंट तनु उपाध्याय को सौंप दिया।
यह भी पढ़े: योगी सरकार का पैंतरा, मोदी के जन्मदिन पर जनता को देगी जीवन का सबसे कीमती उपहार
वही 8 माह की गर्भवती महिला न्याय के लिए दर-दर रही भटक रही है लेकिन कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं है महिला ने पति विकास कुमार पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही पति सहित जेठ रविन्द्र और नंदोई संजीव पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ साथ ये भी बताया शाहजहांपुर में तैनात महिला कांस्टेबल राखी से भी पति के अवैध संबंध है जिसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ।