कानपुर के एसपी सिटी सुरेन्द्र कुमार के किया आत्महत्या का प्रयास, ICU में भर्ती

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर सिटी एसपी सुरेंद्र कुमार दास को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। यहां सुरेंद्र दास की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने बताया है कि दास के शरीर में जहर पाया गया है।

कानपुर के एसपी सिटी सुरेन्द्र कुमार के किया आत्महत्या का प्रयास, ICU में भर्ती

माना जा रहा है कि दास ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसको लेकर प्रशासन की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। अगर उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की है तो किन वजहों से ऐसा कदम उठाया, इसका भी कोई पता नहीं चला है।  कोई सुसाइड नोट भी दास के पास से नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: मालेगांव बम विस्फोट के आरोपी पुरोहित की याचिका हुई खारिज, नहीं होगी न्यायिक जाँच

वहीं, डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनके शरीर में जहर पाया गया है। सुरेंद्र कुमार दास 2014 बैच के आईपीएस हैं। उनका ट्रांसफर बीते महीने ही कानपुर में हुआ था। वह यहां एसपी पूर्वी के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी कानपुर मेडिकल कॉलेज में ही डॉक्टर हैं।

कानपुर के एसपी सिटी सुरेन्द्र कुमार के किया आत्महत्या का प्रयास, ICU में भर्ती

बुधवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक तरुण शुक्ला ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

LIVE TV