मालदीव में क्वालिटी टाइम गुजार रही नवाब फैमिली , फोटो हुए वायरल
मुंबई.बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर की वैकेशंस की कई तस्वीरें इंटरनेट छाई है.
बॉलीवुड की हैपनिंग जोड़ी अपने साहेबजादे तैमूर अली खान के साथ मालदीव के मौसम का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. वैकेशंस की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
https://instagram.com/p/BnQT0IDBg8L/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
तस्वीरों में सैफ अली की बहन सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी बिटिया इनाया के साथ इंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फैमिली वैकेशन की एक तस्वीर डाली है. जिसमें सैफ अली खान, तैमूर अली खान, करीना कपूर खान, सोहा, कुणाल और इनाया पूल में बैठे चिल कर रहे हैं. इस फोटो में करीना कपूर रेड बिकिनी में नजर आ रही हैं.
https://instagram.com/p/BnQZRqlh7Ep/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
खान फैमिली की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर तूफान ला रखा है, और ये सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
वैसे भी सैफ अली खान जल्द ही काम फिर से व्यस्त होने वाले हैं. उनकी अगली फिल्म ‘बाजार’ है जबकि ‘सेक्रेड गेम्स’ की शूटिंग भी उन्हें जल्द शुरू करनी है.
ये भी पढ़ें:-घुटने में आई गहरी चोट एमआरआई कराने पहुचें फिल्म ‘पलटन’ के अभिनेता
सैफ अली की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का पहला सीजन सुपरहिट रहा है, और उनके सरताज सिंह के किरदार को खूब पसंद भी किया गया है. इसी सिख किरदार के लिए उन्होंने दाड़ी बढ़ा रखी है और उन्होंने इस लुक को रखा हुआ है.
वही करीना कपूर भी करण जौहर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘तख्त’ की तैयारी शुरू कर दी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह होंगे.