घुटने में आई गहरी चोट एमआरआई कराने पहुचें फिल्म ‘पलटन’ के अभिनेता
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल का घुटना एक दुर्घटना में चोटिल हो गया है। जिस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके दी।
शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एक अस्पताल में एक एमआरआई मशीन से बाहर आ रहे हैं। दरअसल, अर्जुन रामपाल का घुटना एक दुर्घटना में चोटिल हो गया. जिससे उनको गहरी चोट आ गई।
अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘पलटन’ जल्द रिलीज होने जा रही है।
https://instagram.com/p/BnLj1lRHavL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “घुटना तोड़ लिया. बहुत बुरा हुआ। गलत तालमेल। दुर्घटना, एमआरआई और बिस्तर पर।”
जे.पी. दत्ता निर्देशित ‘पलटन’ सिक्किम सीमा पर स्थित नाथू ला और चो ला में 1967 में हुए युद्ध पर आधारित है।
यह फिल्म सात सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ो हो चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आया है।
ये भी पढ़ें:-कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी
इस फिल्म में अर्जुन के अलावा जैकी श्रॉफ, सोनू सूद, ईशा गुप्ता, हर्षवर्धन राणे, गुरमीत चौधरी, रोहित रॉय, सोनल चौहान और मोनिका गिल जैसे सितारे हैं. ‘पलटन’ सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।