समाज को कलंकित करती यह खबर… प्लास्टिक की थैलियों में मिलीं 14 मासूम जिंदगियां
कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर के एक सुनसान इलाके में रविवार को प्लास्टिक की थैलियों में बंद कम से कम 14 नवजातों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि मैदान की सफाई के दौरान झाड़ियों और टहनियों से ढके शवों को रविवार दोपहर बाद बरामद किया गया।
शवों को बरामद करने के बाद कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने मैदान को सील कर दिया। शहर के महापौर सोवन चटर्जी और पुलिस आयुक्त राजीव कुमार तुरंत मौके पर पहुंच गए।
चटर्जी ने कहा, “मुझे स्थानीय पार्षद ने सूचना दी कि मैदान पिछले कई महीनों से कूड़े-करकट से भरा पड़ा है और वहां सफाई की जरूरत है। जब वहां सफाई का काम चल रहा था तो मैदान के एक तरफ से 14 नवजातों के शव बरामद किए गए। शव प्लास्टिक में लिपटे हुए थे और बदबू रोकने के लिए उनके ऊपर रासायनिक लेप लगाया हुआ था।”
यह भी पढ़ें:- राष्ट्रीय महत्व के लिये उपराष्ट्रपति ने सुझाया ये फार्मुला, मानने से बनेगी बात
उन्होंने कहा, “पुलिस ने घटना स्थल पर कड़ी निगरानी रखी हुई है। पूरे मैदान को सफाई की जरूरत है, ताकि पता लगाया जा सके कि यहां कितने शवों को डाला गया है।”
यह भी पढ़ें:- चिदंबरम ने मोदी से मांगा ऐसा ब्यौरा जिसके मिलने की उम्मीद है न के बराबर!
पुलिस पता लगा रही है कि शवों को खाली मैदान में कैसे फेंका गया।
देखें वीडियो:-