प्रेम में असफल शिक्षक ने स्कूल के अंदर ही की आत्महत्या

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। कहते है कि शिक्षक का बच्चो की ज़िंदगी मे रोल माँ बाप से भी बढ़ कर होता है। बच्चो को सही राह और कामियाबी तक पहुंचाने में शिक्षक का एक अहम किरदार होता है। मग़र जब एक शिक्षक ही गलत राह पर चल पड़े तो फिर उसकी नसीहत को क्या समझा जाय। ऐसा ही कुछ मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बने एक नामी स्कूल में देखने को मिला जहां क्लास के अंदर ही एक शिक्षक ने सुसाइड कर लिया। मृतक शिक्षक के पास से एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है जिसमें सुसाइट का कारण प्रेम प्रसंग लिखा हुआ है।

sucide

गोमतीनगर के विनीत खण्ड स्थित एक नामी स्कूल में ड्राइंग सब्जेक्ट के शिक्षक ने क्लास रूम में रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली और एक सुसाइट नोट छोड़ गया जिसमे शिक्षक ने किसी महिला से प्रेम करने की बात लिखी है जिसमे विफल हो जाने के कारण उसने आज स्कूल में ही सुसाइट कर लिया।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल के अंदर जाकर बॉडी को नीचे उतारा और उसे मर्चरी भेज दिया। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि लखनऊ के ऐशबाग निवासी 35 वर्षीय हिमांशु पेशे से शिक्षक थे जो जिस स्कूल में बच्चो को ड्राइंग सिखाते थे उसी स्कूल में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है और मौके पर एक सुसाइट नोट छोड़ा है जिसमे उसने तनाव में रहने की बात लिखी है और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: लापता युवक की नदी में मिली लाश, लोगो ने किया हत्यारों का खुलासा

पुलिस ने बताया कि जब हिमांशु अपने घर समय से नही पहुंचा और उसके घर वालो ने कई बार उसको फोन किया जब उसका फोन नही उठा तब उनके घर वाले उनको ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे तब परिवार वालों ने उसका शव स्कूल परिसर में लटका देखा। उसके बाद परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।

LIVE TV