शिवपाल के आगमन के बाद योगी के मंत्री ने बताया अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य, आप भी जानें
रिपोर्ट- विशाल सिंह
गोंडा। गोंडा दौरे पर आए यूपी सरकार के वन मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शिवपाल यादव और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। गोंडा के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शिवपाल यादव और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है।
जो अखिलेश यादव को खत्म कर देगा। मंत्री ने आगे कहा कि शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के रीढ़ थे। जब रीढ़ टूटती है तो शरीर टूट जाता है।
शिवपाल यादव के 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी के 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान पर भी कटाक्ष किया और कहा कि शिवपाल यादव लड़े और सपा-बसपा मिलकर लड़े। फिर भी भारतीय जनता पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी।
प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कांग्रेस नेता राज बब्बर पर भी हमला बोला। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने अपने एक बयान में कहा था कि जैसे 67 सालों से विकास रुका हुआ था और इन 4 सालों में विकास हुआ है।
यह भी पढ़ें:- सेल्फी के खुमार ने ले ली एक और जान, क्या जरुरी था ऐसा पोज़?
इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें देर से समझ में आया है। लेकिन दुरुस्त समझ आया। मैं उनके बात का स्वागत करता हूं। कम से कम उन्होंने सही बात को स्वीकार तो किया।
यह भी पढ़ें:- मंदिर के पुजारी की गला रेंतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी आज तरबगंज क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों से मिलने व उनको राहत सामग्री बांटने और भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने गोंडा पहुंचे थे।
देखें वीडियो:-