टाटा लेकर आई भारतीय सेना के लिए नई सफारी GS800, हर मौसम और परिस्थिति में रहेगी फिट

नई दिल्ली| देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय सेना के लिए अपनी 1500वीं सफारी स्टॉर्म को डिलिवर कर दिया है। कंपनी ने इस विशेष सफारी स्टॉर्म को जीएस800 नाम दिया है। ये एक फोर व्हील ड्राइव एसएयूवी है जिसे कंपनी ने खास तौर पर तैयार किया है। इस 1500वीं यूनिट को डिफेंस एंड गवर्नमेंट बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट वर्नन नरोन्हा ने फ्लैग आॅफ किया।
टाटा लेकर आई भारतीय सेना के लिए नई सफारी GS800, हर मौसम और परिस्थिति में रहेगी फिट
आपको बता दें कि, नई टाटा GS800 (जनरल सर्विस 800) सफारी स्टॉर्म को कंपनी ने भारतीय सेना के मानकों और जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। ये एसयूवी 800 किलोग्राम तक का भार सहन करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें उन सभी अत्याधुनिक तकनीक और फीचर्स को शामिल किया गया है जो कि इसे भारतीय सेना के प्रयोग के लिए आदर्श और बेहतर बनाती हैं।
इस एसयूवी के निर्माण के बाद इसे देश के कई अलग अलग हिस्सों में भारतीय सेना द्वारा टेस्ट भी किया गया। ताकि कहीं से भी इस एसयूवी में किसी भी प्रकार की कोई कमी की गुंजाइश न रहे। ये एसयूवी सामान्य सड़क के अलावा आॅफरोडिंग के लिए भी बेहतर है। इसे हर तरह के सड़कों पर चलने लायक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: रेनो की नई एसयूवी अर्काना से उठा पर्दा, बेहतरीन खूबियों के साथ अगले साल हो सकती है लांच

क्योंकि सेना को कब किस परिस्थिती में वाहन का प्रयोग करना पड़ जाये ये कोई नहीं बता सकता है। ये एसयूवी बर्फीली, पहाड़ी या फिर रेगिस्तानी इलाकों में भी आसानी से चलाई जा सकती है, इसे इस प्रकार से तैयार किया गया है कि ये हर मौसम और परिस्थिति में आसानी से ड्राइव की जा सकेगी।

टाटा सफारी स्टॉर्म स्टैंडर्ड वैरिएंट में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को 148 बीएचपी की पॉवर और 320 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 153 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये दोनों ही वैरिएंट 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।

LIVE TV