उत्तराखंड में भूस्खलन से 3 की मौत, 5 के फंसे होने की आशंका

देहरादून| उत्तराखंड के टिहरी जिले में बुधवार को भूस्खलन के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। पहाड़ी राज्यों के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का असर है, जिससे भूस्खलन की स्थिति बढ़ रही है।

pic

पुलिस ने बताया कि भूस्खलन से एक घर और पांच दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसमें आठ लोग फंस गए, जबकि मलबे में पांच लोग अब भी फंसे हैं, इनमें से तीन लोगों को बाहर निकाला गया है।

एसडीएम पी.आर. चौहान ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़े: स्मार्ट एक्सप्रेस-वे पर हादसों का कारण है भूत-प्रेत, ग्रमीणों ने किया यज्ञ

इस बीच लगातार छठे दिन भी बारिश राज्य के अधिकांश हिस्सों में जारी है, जिससे ग्रामीण इलाकों में जलभराव और शहरों में भूस्खलन हो रहा है।

LIVE TV