बिग बी की बेटी ने बनाई डैडी के लिए हूडी, लिखा था, ‘गर्ल पॉवर’

मुंबई| बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता बच्चन नंदा द्वारा तोहफे में दी गई हूडी पहनकर गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि इसे उनकी बेटी ने डिजाइन किया है। श्वेता ने हाल ही में डिजाइनर मोनिशा जयसिंग के सहयोग से लॉन्च कपड़ों की लाइन, एमएक्सएस वल्र्ड डिजाइन की हैं।

big-b

75 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर काले रंग की हूडी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा था, ‘गर्ल पॉवर’।

तस्वीर के साथ उन्होंने कहा, “गर्ल पॉवर.. एमएक्सएस वल्र्ड से हूडी.. विशेष रूप से मेरे घर की गर्ल पॉवर ने मेरे लिए बनाई।”

अभिताभ की बेटी श्वेता ने हाल ही में डिजाइनर मोनिशा जयसिंग के साथ मिलकर mxsworld नाम की क्लोदिंग लाइन लॉन्च की है.

श्वेता बच्चन ने भी इस कलेक्शन के लिए फोटोशूट करवाए हैं और इस शूट में उनकी बेटी नव्या नवेली भी उनके साथ हैं.

https://instagram.com/p/Bl-0ExbhNDi/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

महानायक इस समय अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘ब्रह्मस्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं. टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 10वें सत्र के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें:-रैंबो की बेटियों ने ‘मनमर्जियां’ में अभिनेत्री से कराया ‘भांगड़ा’

 

LIVE TV