रैंबो की बेटियों ने ‘मनमर्जियां’ में अभिनेत्री से कराया ‘भांगड़ा’

मुंबई| फिल्म ‘मनमर्जियां’ में अभिनेत्री तापसी पन्नू के ‘भांगड़ा’ डांस नंबर को रैंबो राजकुमार की बेटियों नवदेवी और नवलक्ष्मी ने कोरियोग्राफ किया है। रैंबो दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने स्टंट मास्टर हैं।

Taapsee Pannu

फिल्म ‘मनमर्जियां’ के गाने ‘कुंडली’ को इन दोनों बहनों ने पूरी तरह से भांगड़ा नंबर के तौर पर कोरियोग्राफ किया है।

जब फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने तापसी को बताया था कि इस गाने को दक्षिण भारतीय कोरियोग्राफर्स कोरियोग्राफ करेंगी तो वह खुश होने के साथ ही हैरान भी हुईं।

अभिनेत्री ने कहा, “जब उन्होंने मुझे पहली बार बताया तो एक तरह से मुझे यकीन नहीं हुआ। मुझे लगा कि वह मजाक कर रहे हैं। जब मैं रिहर्सल के लिए गई, तब पता चला कि वह मजाक नहीं कर रहे थे। वह संगीत गाने में नया पुट लाना चाहते थे। हमारी फिल्मों में पंजाबी गाने जोश से भरपूर धमाकेदार होते हैं और उन्हें लगा कि फिल्म के इस गाने के लिए अलग पृष्ठभूमि की कोरियोग्राफर लाने से इसमें एक नयापन सा होगा।”

तापसी ने कहा कि यह संयोजन काम कर गया और गाना अच्छा है।

फिल्म ‘मनमर्जियां’ में अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल भी हैं।

फिल्म ‘मनमर्जियां’ की कहानी के बारे में काफी कुछ पता चल रहा है। ट्रेलर में साफ कर दिया गया है कि फिल्म की कहानी रूमी (तापसी पन्नू) के जीवन पर आधारित है जो अपनी शादी के निर्णय को लेकर काफी कंफ्यूज है. फिल्म में वो अपने ब्वॉयफ्रेंड यानि विक्की कौशल जो काफी गैर जिम्मेदार हैं और अपनी मां बाप के पंसद किए लड़के (अभिषेक बच्चन) जो काफी मेच्योर है में किसी एक को चुनती देखाई देने वाली हैं।

LIVE TV