कुछ ऐसे कृषि स्टार्टअप जो कम लागत में आपको बेहतर लाभ दे सकते हैं
क्या आप कृषि या खेती के बिजनेस से पैसे कमाना चाहते हैं ? आप कभी भी इस प्रश्न को खुद से जरूर पूछियेगा कि – किसान और खेत न होते तो जीवन कैसा होता ? इस बात से आपको कृषि व्यवसाय के अहमियत का पता जरूर चल जाएगा।
कृषि उद्योग में काफी व्यवसायिक अवसर उपलब्ध हैं और कृषि व्यवसाय में कम्पटीशन बहुत कम हैं इसलिए इसमें कम लागत में आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। आप जब भी कृषि व्यवसाय को शुरू करने तो सबसे पहले उसके बारे में पूरी जानकरी ले और उसे टेक्नोलॉजी से जोड़ने का प्रयत्न करें।
कुछ प्रमुख कृषि स्टार्टअप निम्न हैं-
- सूखे फूल का व्यवसाय
- खाद वितरण का व्यवसाय
- बेकरी
- पोल्ट्री फार्मिंग
- दुग्ध उत्पादन
- टोकरी बनाना
- मशरुम फार्मिंग
- बेत की कुर्सी बनाना
- शंबुक या घोंघा की खेती करना
- काजू प्रोसेसिंग
- सूर्यमुखी की खेती
- चिप्स बनाना
- नारियल तेल निर्माण
- फल और सब्जी के लिए कोल्ड चेन का बिजनेस
- दाल मिल लगाना
- मधुमख्खी पालन
- मछली पालन
- फल और सब्जी निर्यात
- आटा मिल
- फ्रोजेन चिकन उत्पादन
- चिंराट की खेती
- सूअर पालन
- बोया बीन्स प्रोसेसिंग
- मसाला उत्पादन
- फल के जूस का बिज़नस
- अदरक लहसुन पेस्ट उत्पादन
- रजनीगंधा की खेती
- अदरक तेल उत्पादन
- अंगूर के शराब का उत्पादन
- ग्रोसरी इ-शौपिंग पोर्टल
- मूंगफली का तेल उत्पादन
- जट्रोफा की खेती
- आलू पाउडर
- मूंगफली उत्पादन
- मधु उत्पादन
- मिटटी परिक्षण केंद्र
- आइस क्रीम उत्पादन
- गुड़ उत्पादन
जल्दबाजी में कोई निर्णय ना ले, जो भी व्यवसाय आप शुरू करना चाहते हैं सबसे पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले। उसकी अच्छाई और कमियों के बारे में जाने फिर शुरू करें। जब भी कृषि व्यवसाय शुरू करे तो सबसे पहले प्लान बना ले कि किस बिज़नस में कितना पैसा लगेगा और कितनी जल्दी पैसा कमाना शुरू कर दूंगा।
यह भी पढ़ें: ये तरीके दे सकते हैं आपके स्टार्टअप को सही फंडिंग, ले सकता है एक सफल बिज़नेस का रूप
हमेशा दूसरा विकल्प सोच कर रखे। हर समस्या का अपपके पास दूसरा विकल्प होना चाहिए। शुरूआत में ज्यादा मेहनत करें.दूसरों के द्वारा बढ़ा-चढ़ा कर बताये गये लाभ पर विश्वास न करें। उसका स्वयं निरिक्षण करें फिर विश्वास करें।
अपनी क्षमता और कौशल के आधार पर ही व्यवसाय का चयन करें। दूसरों को देख कर कभी भी व्यवसाय न शुरू करें। फिजूलखर्ची से बचें। कम लागत में ज्यादा मुनाफा निकालने की कोशिश करें। आपका बिज़नस भले छोटा हो पर लोन लेने से बचे
शुरूआत में कोशिश करे, घर से ही बिज़नस शुरू करने के लिए। अनुभवी लोगो से बिज़नस सलाह जरूर ले, लेकिन निर्णय खुद ले। व्यवसाय के घाटे और व्यवसाय के जोखिम के लिए खुद को तैयार रखे। इससे आप डिप्रेशन या मानसिक तनाव जैसी विमारियों से बचेंगे।