अमेज फिट की ये स्मार्टवॉच फिटनेस ट्रैकिंग के मामले में दूसरी स्मार्टवॉच से है कहीं ज्यादा बेहतर
नई दिल्ली| Amazfit एप्पल वॉच की तरह तो नहीं है लेकिन फिर भी आपको पसंद आ सकती है। इस वॉच की कीमत 5,499 रुपये है। इसकी सेल आज यानी 24 अगस्त रात 9 बजे से शुरू होगी। यह वॉच जरुरत के सभी फीचर्स ऑफर कर रही है। हमें इस वॉच को इस्तेमाल करने का मौका मिला। अगर आप कोई ऐसी स्मार्टवॉच की तलाश में थे जो ट्रैकिंग के साथ-साथ अच्छी लुक्स भी दें।
लुक्स भले ही एप्पल वॉच की तरह हो लेकिन इसका डिस्प्ले एप्पल की प्रतिस्पर्धा का तो नहीं है। इसमें कलर्ड डिस्प्ले के टॉप अपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसके स्ट्राप रबर के हैं और इस्तेमाल करने में फ्लेक्सिबल है। ट्रैकर इंटरफेस के लिए टचस्क्रीन है लेकिन वॉच को एक्टिव करने के लिए हर बार बटन का इस्तेमाल करना पड़ता है। यह इसकी बड़ी कमी कही जा सकती है।
वॉच में दिया गया साइड बटन आपको टास्क असाइन करने का विकल्प देता है। इसमें आप रनिंग, साइकलिंग, ट्रेडमिल आदि एक्टिविटीज कर सकते हैं। Bip के बटन से अनलॉक होने के बाद आप वॉच की टचस्क्रीन का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें Do Not Disturb मोड भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: शओमी की ये दो डिवाइस आपके रोजमर्रा के काम में कर सकेंगी बड़ी मदद
इसमें फोन की नोटिफिकेशन्स जैसे मैसेज, ट्विटर अलर्टस आदि भी देखे जा सकते हैं। हालांकि, आप इनका रिप्लाई वॉच से नहीं कर सकते बस नोटिफिकेशन्स देख सकते हैं। इस बजट में इतनी सुविधा को खराब नहीं कहा जा सकता। राइट तो लेफ्ट स्वाइप करने पर आपको स्टेटस, हार्ट रेट, सेटिंग,वेदर, अलार्म, टाइमर जैसे विकल्प मिलेंगे।
यह स्मार्टवॉच खासतौर से उन लोगों के लिए है जो स्टाइल के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी गंभीर है। इसमें रनिंग से लेकर कई फिटनेस एक्टिविटीज ट्रैक की जा सकती हैं और खास बात है की इसकी बैटरी कभी आपका साथ नहीं छोड़ती। अगर आप एक्टिविटी सपोर्ट के लिए स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छे विकल्प में से एक है।