शओमी की ये दो डिवाइस आपके रोजमर्रा के काम में कर सकेंगी बड़ी मदद

नई दिल्ली| Xioami ने सोमवार को अपने Mi Router 3C और Mi Wi-Fi Repeater 2 दो बेहतरीन डिवाइस बाजार में उपलब्ध हैं। ये दोनों डिवाइस आपके रोजमर्रा के कामों में बड़ी मदद कर सकती हैं। Mi Router 3C की कीमत अब 999 रुपये हो गई है। वहीं Mi Wi-Fi Repeater अब 799 रुपये की नई कीमत में सेल होगा।

शओमी की ये दो डिवाइस आपके रोजमर्रा के काम में कर सकेंगी बड़ी मदद

जैसा की हमने ऊपर बताया Mi Router 3C में परमानेंट प्राइस कटिंग की गई है। ऐसे में अब Mi Router 3C की कीमत 1,199 रुपये की जगह 999 रुपये हो गई है, वहीं Mi Wi-Fi Repeater 2 की कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद ये 899 रुपये की जगह 799 रुपये में सेल किया जा रहा है। इस नई कीमत का फायदा ग्राहक Mi.com, Flipkart, Amazon और Mi Home से उठा पाएंगे।

Mi Router 3C में कई खास फीचर्स दिए गए हैं और यह 2.4GHz सिंगल फ्रिक्वेंसी पर काम करता है। इसकी मैक्सिमम कनेक्टिविटी स्पीड 300Mbps की है और कंपनी का दावा है कि इमें लगे चार एंटेना स्टेबल कनेक्शन में मदद करेंगे।

शओमी की ये दो डिवाइस आपके रोजमर्रा के काम में कर सकेंगी बड़ी मदद

Mi Router 3C में MediaTek MT728N चिपसेट के साथ इसमें 64MB रैम दिया गया है. इसके अलावा इसकी इंटरनल मेमोरी 16MB है। इस राउटर की दूसरी खासियत यह है कि इसके जरिए एक साथ 64 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।  इनमें 20 कंप्यूटिंग डिवाइस और 44 IoT डिवाइस शामिल हो सकते हैं।

वहीं Mi Wi-Fi Repeater 2 की बात करें तो ये 16 डिवाइस तक फास्ट और स्टेबल कनेक्शन दे सकता है। इसमें हाई परफॉर्मेंस पीसीबी ऐंटेना लगाए गए हैं जो डाउनलोड स्पीड को तेज करेंगे। कंपनी के मुताबिक यह स्पेस कम लेता है. इस Mi WiFi Repeater में यूएसबी कनेक्टर दिया गया है जिसके जरिए इसे पावर बैंक, पावर सॉकेट या लैपटॉप में भी लगाकर ऑन किया जा सकता है।

LIVE TV