
नई दिल्ली| अब विराट कोहली और उनके फैन्स के लिए एक और खुशी की खबर है। भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंच कर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ तीन टेस्ट मैचों के भीतर ही एक टेस्ट में दो सौ रन बनाने का कारनामा दो बार करने का पूरा इनाम मिला है।
विराट कोहली ने एक बार फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान तो हासिल कर ही ली। साथ ही उन्होंने वह धमाका भी कर डाला, जो वह पहले नहीं कर सके। नॉटिंघम टेस्ट में विराट कोहली की 97 और 103 की नाबाद पारियों ने केवल सीरीज का स्कोर 2-1 किया बल्कि विराट आईसीसी की रैंकिंग में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ स्कोर करने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए।
यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में अंकिता के कांस्य के बाद भारत के 2 पदक पक्के
विराट पहले टेस्ट मैच के बाद भी इस रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हुए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गए थे लेकिन अब तीसरे टेस्ट के बाद वह दोबारा टॉप पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली के 937 अंक हैं, सबसे ज्यादा अंक के मामले में वह 11वें स्थान पर हैं। विराट कोहली दूसरे टेस्ट में 23 और 17 रन की पारी खेली थी।
बात यह है कि विराट कोहली ने आईसीसी रैंकिंग में अपने सर्वकालिक अंक भी हासिल कर लिए हैं। विराट कोहली को इस हफ्ते जारी रैंकिंग में 937 प्वाइंट मिले हैं। और उनके अंकों को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह संयुक्त रूप से दसवें नंबर पर काबिज चार बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि इससे आगे कहीं ऊपरी नंबर पर काबिज सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को जल्द ही पीछे छोड़ देंगे।