एक्टर शाहिद कपूर ने यामी गौतम के फिगर पर कसा तंज, Video Viral
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपने चुलबुले अंदाज से सबके दिलों पर छाए रहते हैं. एक्टर शाहिद कपूर और बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे शाहिद कपूर और यामी के फिगर तारीफ़ कर रहे हैं.
एक्टर शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने डांस, कॉमेडी या डॉयलॉग का वीडियो बनाकर आए दिन पोस्ट करते रहते हैं. शाहिद कपूर एक और वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस बार उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के फिगर पर तंज कसा है.
https://instagram.com/p/BmyOhNtFWn4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
यामी गौतम ने कहा, ‘जरा फैक्ट्स और फिगर की भी बात कर लें.’ तब इस पर शाहिद कपूर ने भी फ्लर्ट करते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा- फैक्ट्स तो सब मेरे पास है और आपके होते हुए फिगर की मैं कैसे बात करूं मैडम?
शाहिद कपूर का इस वीडियो को पोस्ट करने का मकसद अपनी आने वाली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के प्रमोशन को लेकर है. जी हां, इस फिल्म में यामी गौतम एक एडवोकेट की भूमिका में हैं. फिल्म में लीड एक्टर के तौर श्रद्धा कपूर और शाहिद हैं. शाहिद ने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘टिकटॉप पर आइए और यामी गौतम के साथ डूएट वीडियो को देखें. हमारी नई फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू 21 सितंबर को रिलीज हो रही है. आप सभी को सिनेमा हॉल में मिलूंगा.’
ये भी पढ़ें:-यू-ट्यूब पर छाया आतिफ असलम का नया गाना देखते-देखते
हालही में यू-ट्यूब पर फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का नया गाना रिलीज किया गया . पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज में ये गाना फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है.
इस गाने को यू-ट्यूब पर एक करोड़ 84 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. श्रद्धा ने इस गाने की लाइन से ही इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है, ‘वो जो आँखों से एक पल ना ओझल हुए.. लापता हो गए देखते देखते…’ फिल्म सितंबर में रिलीज होगी.