बकरीद की नमाज में नमाजियों ने केरल में आई बाढ आपदा से पीड़ित लोगों के लिए की दुआ

रिपोर्ट-  राजन गुप्ता

मिर्जापुर। मिर्जापुर में  बकरीद के मौके पर ईदगाह में हजारों की संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा की।  इस नमाज की खास बात यह रही कि मौलाना और नमाजियों  ने केरल में आई बाढ आपदा से पीड़ित लोगों के लिए विशेष दुआ की।

नमाज

मिर्जापुर में बकरीद के पर्व पर नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही मुस्लिम बंधुओं का ईदगाह के पास जुटना शुरू हो गया था और ईदगाह के बाहर सड़कों पर पहुंचे हजारों की संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने ईद की नमाज अदा की इस दौरान हजारों में संख्या में सर एक साथ झुकते उठते और दाएं-बाएं घूमते नजर आए जो देखते ही बन रहा था।

नमाज अदा कराने वाले मौलाना निसार अहमद ने केरल और देश के अन्य प्रदेशों में आई बाहर आपदा से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नमाज में दुआ की। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। मौलाना ने बताया कि हम लोगों ने केरल में पीड़ित लोगों के लिए दुआ की है।

यह भी पढ़े: सरकारी क्वाटर में खेला गया गंदा खेल, महिला सिपाही के साथ पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म

हमने नमाज अदा करने वाले इरफान कुरैशी से बातचीत की उन्होंने बताया कि देश में अमन चैन कायम रहे और केरल में जो भी भाई बाढ़ से पीड़ित हैं उन्हें जल्द से जल्द अल्लाह ताला मदद पहुंचाएं और लोग सलामत रहे इसके लिए इस नमाज में विशेष दुआ की गई।

LIVE TV