जानें कब है इस साल का रक्षाबंधन?
भाई बहन के प्यार के रिश्ते का नाम है रक्षाबंधन । यह पवित्र पर्व रिश्ता शुक्ता पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 26 अगस्त को बनाया जाएगा । इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती है। साथ ही भाई भी अपनी बहन को जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है।
इस पवित्र त्योहार की शुरुआत भगवान कृष्ण से शुरू हुई है। द्रौपदी ने भगवान कृष्ण को अपने सारी का टुकड़ा बांधा था। तब से ही इस त्योहार की शुरुआत शुरू हुई। ब्राहमणों द्वारा अपने यजमानो को राखी बांधकर उनकी मंगलकामना की जाती है। इस दिन वेदपाठी ब्राह्मण यजुर्वेद का पाठ आरम्भ करते हैं।
कैसे मनाया जाता है यह त्योहार?
थाल में रोली, चन्दन, अक्षत, दही, रक्षासूत्र, और मिठाई रखें।
घी का एक दीपक भी रखें, जिससे भाई की आरती करें।
रक्षा सूत्र और पूजा की थाल सबसे पहले भगवान को समर्पित करें।
इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करवाकर बैठाएं।
पहले भाई को तिलक लगायें ,फिर रक्षा सूत्र बांधें, फिर आरती करें।
फिर मिठाई खिलाकर भाई की मंगल कामना करें।
रक्षासूत्र बंधने के समय भाई तथा बहन का सर खुला नहीं होना चाहिए।
रक्षा बंधवाने के बाद माता पिता और गुरु का आशीर्वाद लें तत्पश्चात बहन को सामर्थ्य के अनुसार उपहार दें।
उपहार मैं ऐसी वस्तुऐ दे जो दोनों के लिए मंगलकारी हो,काले वस्त्र तथा तीखा या नमकीन खाद्य न दें।
रक्षासूत्र या राखी कैसी होनी चाहिए ?
– रक्षासूत्र तीन धागों का होना चाहिए
– लाल पीला और सफ़ेद
– अन्यथा लाल और पीला धागा तो होना ही चाहिए
– रक्षासूत्र में चन्दन लगा हो तो बेहद शुभ होगा
– कुछ न होने पर कलावा भी श्रद्धा पूर्वक बांध सकते हैं
इस बार रक्षाबंधन का मुहूर्त क्या है?
– इस बार 26 अगस्त को भद्रा नहीं रहेगी
– परन्तु पूर्णिमा तिथि सायं 05.26 तक ही रहेगी
– अतः इस बार रक्षाबंधन का पर्व प्रातः 06.10 से सायं 05.25 के बीच मना लें
– इसी समय में राखी बाँधना उचित होगा