साध्वी प्राची ने सिद्धू को बताया सोनिया का जोकर, फिल्मकारों पर भी साधा निशाना
रिपोर्ट- विजय
मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची शनिवार को फिर आक्रामक रूप में दिखाई दी। जहां पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री वा भारत रत्न से सम्मानित युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद शोक में डूबा है। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान में इमरान खान की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना देशभर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
हमेशा से विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची आर्य ने सिद्धू के पाकिस्तान जाने को लेकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार दिया यही नहीं साध्वी ने दिल्ली से हरिद्वार जाते समय मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेत्री श्रीमती सोनिया गांधी को गोरी चमड़ी वाली तक कह दिया और सिद्धू को कांग्रेस और सोनिया गांधी का जोकर बताते हुए उन्हें पाकिस्तान में ही रहने की सलाह दे डाली।
दरअसल शनिवार को दिल्ली से हरिद्वार जाते वक्त साध्वी प्राची आर्य ने मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस और नवजोत सिद्धू को जमकर निशाना साधा उनका कहना था कि इस समय हिंदुस्तान अटलजी के गम में डूबा हुआ है हिंदुस्तान में गमगीन माहौल है लेकिन कांग्रेस के कुछ जोकर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे कांग्रेस के संस्कार है यह कि पाकिस्तान के अंदर जाकर के कांग्रेस का जोकर पाकिस्तान के चीफ से गलबहियां कर रहा है शर्म आनी चाहिए।
सोनिया गांधी जिस योजना के तहत कांग्रेस के जोकर को पाकिस्तान मैं भेज रही है गलबहियां करा रही है सोनिया गांधी के रिमोट से चलने वाले जोकर आखिर हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते हैं यह कोई ना कोई नई साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तान में जाकर के कभी यह चुपचाप कांग्रेसी जोकर चीन के दूत से मिलते हैं कभी पाकिस्तान के राजदूतों से गले मिलते हैं तो कोई ना कोई साजिश है इन लोगों का पासपोर्ट जप्त किया जाना चाहिए और इन्हें पाकिस्तान में ही रहना चाहिए हिंदुस्तान में ऐसे लोगों की कोई जरूरत नहीं है। यह कभी जाकर के सैनिकों के घर में जो मेरे देश का सैनिक रात और दिन हिंदुस्तान की सीमा पर खड़े होकर के हिंदुस्तान की रक्षा करते हैं और वह शहीद हो जाते हैं कभी इस जोकर ने या सोनिया गांधी कभी किसी शहीद की पत्नी से भी घर जा कर के गले मिल कर रही है कभी इनको दुख नहीं हुआ है क्योंकि कांग्रेस कहती है कि मुस्लिम की पार्टी है।
आज मैं खुलासा कर रही हूं यह कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी नहीं है मुस्लिमों की पार्टी होती तो तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस एक साथ खड़ी होती यह केवल वोट बैंक के लिए मुस्लिमों को यूज करती है यह तो आज स्पष्ट हो गया है सिद्धू के गले मिलने से की यह तो जिहादियों की पार्टी है और यह जिहादी हिंदुस्तान तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे हैं।
सोनिया गांधी के पुष्प अर्पित करने पर कहा कि यह बिल्कुल सच है सोनिया गांधी जी गई थी और जो एक राष्ट्र पुरुष थे अटल जी एक संत थे राजनीति करते थे लेकिन वास्तव में वह संत थे और जब वह गई तो पूरे देश ने मीडिया के माध्यम से देखा कि उसको जो पुष्पांजलि अर्पित करनी चाहिए थी इंदिरा गांधी के जब समाधि पर जाती है तो पुष्पांजलि बड़ी श्रद्धा से समर्पित करती हैं लोग कह रहे हैं कि उन्हें मालूम नहीं है हिंदुस्तान में रहते रहते कितने दिन हो गए हैं कांग्रेस की अध्यक्ष आ रही हैं संस्कार नहीं है गोरी चमड़ी वाली सोनिया गांधी के दिल में जहर भरा हुआ है एक राष्ट्रपुरुष देशभक्त को वह कैसे श्रद्धा से नवाज सकती हैं।
यह भी पढ़े: कांग्रेस के लिए सिद्धू बने सिरदर्द, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की देशद्रोह लगाने की मांग
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्रीज के लोगों द्वारा उनकी शोक सभा में शामिल ना होने पर भी साध्वी काफी गुस्से में नजर आई। जिस पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर नाचने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे भी कल से कई लोगों ने यह सवाल किया था कि फिल्म इंडस्ट्री से कोई नहीं आया अटलजी तो देश भक्त थे राष्ट्रपुरुष थे और वह कहते थे मेरे मरने के बाद भी मेरी अस्थियों को कान लगा कर के अगर सुनोगे तो उसने से भारत माता की जय घोष की आवाज निकलेगी। तो अटल जी की अंतेष्टि में कोई भी फिल्मकार कोई भी कलाकार नहीं पहुंचा क्यों नहीं पहुंचा क्योंकि यह दाऊद के पैसे पर नाच कूद कर रहे हैं और दाऊद के पैसे पर जब नाच कूद चल रही है तो भला देशभक्त के जनाजे के पीछे यह क्यों आ जाते।