वैन और कार के बीच हुई टक्कर में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के मंडावली के ग्राम राहत पुर के निकट वैन और कार के बीच हुए टक्कर में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को समीरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सभी रामपुर निवासी बताए जा रहे हैं, जो अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, रामपुर जिले के असदुल्लापुर मिलक निवासी प्रदीप गुप्ता के परिवार व रिश्तेदार के लोग वैन से अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहे थे। रास्ते में मंडावली के ग्राम राहतपुर के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी वैन में टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को समीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
यह भी पढ़े: अटल को कैसे मिली थी पहली जीत, सियासी साथी ने किया खुलासा
जहां चिकित्सकों ने दीपक निवासी रुद्रपुर, रणजीत मौर्य पुत्र गंगाराम, प्रदीप गुप्ता व संजीव गुप्ता पुत्रगण राम अवतार गुप्ता निवासी असदुल्लापुर मिलक रामपुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं विवेक कुमार गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता पुत्र राम अवतार गुप्ता, विशाल रस्तोगी व राकेश गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी मुरादाबाद का इलाज चल रहा है।