105 फिट का राष्ट्रीय ध्वज बना झांसी की शान, कई किलोमीटर दूर से दिखता है रोमांचित नजारा
रिपोर्ट कुलदीप अवस्थी
झाँसी| स्मार्ट सिटी की सूची में झांसी का नाम आने के बाद पहले प्रोजेक्ट के रुप में 105 का राष्ट्रीय ध्वज मैथली शरण गुप्त पार्क में फहराया गया। कई दिनों से चल रही तैयारियों को अंतिम रुप देते हुए स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वज रोहण किया गया। झांसी कमिश्नर कुमुद लता श्रीवास्तव, नगर विधायक रवि शर्मा, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और मेयर रामतीर्थ सिंघल ने ध्वज रोहण करते हुए सभी लोगों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी।
राष्ट्र के प्रति समर्पण
स्वंतत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झांसी वासियों को संबोधित करते हुए नगर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हम सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने और चिंतन करने की प्रेरणा देता है। जिन अमर शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर कर देश को आजाद कराया। हमे उन सभी का अनुसरण करना चाहिए। इस दौरान महापौर रामतीर्थ सिंघल ने बताया कि झांसी का चयन स्मार्ट सिटी में हुआ है, जिसके बाद प्रथम प्रोजेक्ट के रुप में 105 फिट ध्वज का फहराया गया है।
हरित झांसी का संकल्प
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि 105 का फिट का राष्ट्रीय ध्वज फहराना हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झांसी में 9 लाख पेड़ लगाए जा रहे है। जिसके हर जिला वासी सहयोग की भावना रखता है।
यह भी पढ़ें: देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है नाग पंचमी का त्यौहार, शिव की पूजा का है विशेष महत्व
ऐसे में उन्होंने हरित झांसी के लिए नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि एक पेड़ प्रति व्यक्ति लगाएगा तो हमारा संकल्प पूर्णता की ओर आगे बढ़ेगा।