राज्यसभा के उपसभापति चुनाव के लिए नीतीश कुमार ने मांगा टीआरएस का समर्थन

हैदराबाद| बिहार के मुख्यमंत्री व जद (यू) नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने पार्टी के सांसद हरिवंश नारायण सिंह के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से समर्थन मांगा। नारायण सिंह राज्यसभा के उपसभापति चुनाव के उम्मीदवार हैं।

nitish kumar

नीतीश कुमार ने टीआरएस के अध्यक्ष व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को टेलीफोन किया और उन्हें सूचित किया कि हरिवंश भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने टीआरएस प्रमुख से हरिवंश सिंह को समर्थन देने का आग्रह किया।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, राव ने नीतीश कुमार से कहा कि वह पार्टी नेताओं से परामर्श के बाद फैसला लेंगे।

यह भी पढ़ेराज्यसभा उपसभापति के चुनाव में हरिवंश नारायण सिंह की उम्मीदवारी पर एनडीए में फूट

गौरतलब है पहले हरिवंश की उम्मीदवारी को लेकर एनडीए में घमासान शुरू हो गया है। अकाली दल को उम्मीद थी राज्यसभा में एनडीए का उपसभापति का उम्मीदवार उनका होगा। लेकिन अंतिम समय पर बीजेपी ने जेडीयू के सांसद हरिवंश को उम्मीदवार बना दिया जिससे अकाली दल में नाराजगी हैं। अकाली दल की संसदीय बैठक के बाद माना जा रहा है कि उनके सांसद मतदान के दिन गैरहाजिर रह सकते है।

उधर शिवसेना भी उपसभापति उम्मीदवार को लेकर कोई सलाह ना करने से भाजपा से नाराज है।

LIVE TV