पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, जल्द ही हत्थे चढ़ सकता है एक्सिस बैंक लूट का आरोपी

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ के हजरतगंज में राजभवन के सामने 30 जुलाई को एक्सिस बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या और तकरीबन साढ़े 6 लाख रूपये की लूट करने वाले बदमाश की शिनाख्त हो चुकी है।

बैंक लूट

लखनऊ में कृष्णागर के भोलाखेड़ा इलाके में एक किराये के घर में रहता था और मूल रूप से रायबरेली का रहना वाला है। पुलिस को यह कामयाबी तक हाथ लगी जब एक सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटना में इस्तेमाल हुई बाइक, लुटेरे की आईडी के साथ ही घर में धारदार हथियार भी मिला।

मौके पर लुटेरा विनीत तिवारी तो नहीं मिला। लेकिन उसकी बहन पूनम पाण्डेय जरूर मिली। पुलिस ने घर को सील कर दिया है। साथ ही पूनम से पूछताछ शुरू कर दी है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घर से जो सामान मिला था वो जारी स्कैच और विडिओ से मेल खा रहा है। एसएसपी ने मौके पर मिले सामान की तस्दीक किये जाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:- कांवड़ियों के सर चढ़कर बोल रहा पीएम मोदी और योगी का मैजिक, जानें क्या है पूरा मामला

कथित आरोपी विनीत की बहन ने बताया कि उसका भाई शादीशुदा है। और माँ की पेंशन के सहारे रहता है। पूनम की मानें तो विनीत सुबह 8 बजे घर से निकल गया था।

यह भी पढ़ें:- जर्जर और टपकते छत के नीचे देश का भविष्य, प्रशासन ने बंद कर रखी है आंख

बता दें घटना के बाद लखनऊ पुलिस ने बदमाश की गिरफ़्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। बाद में इनाम की राशि बढ़ाकर 1 लाख रूपये कर दी गई थी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV