कांवड़ियों के सर चढ़कर बोल रहा पीएम मोदी और योगी का मैजिक, जानें क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। सावन के मूड और मिजाज के अनुसार हर तरह का परिधान इस समय बाजार में उपलब्ध है। इसमें सबसे अधिक चर्चा इन दिनों मोदी-योगी वाली टी-शर्ट की है। कांवरियों की भगवा टी-शर्ट पर इस बार मोदी-योगी भी नजर आऐंगे।

पीएम मोदी

कांवरिये इसे काफी पसंद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये टी-शर्ट बाजारों में छा गयी हैं। कांवड़ लेने जा रहे कावड़ियों में इसकी काफी डिमांड है।

गाजियाबाद में सावन पर कावड़ियों की ड्रेस को लेकर बड़ी संख्या में दुकानें सजने लगी हैं। क्योंकि हर साल कावड़िये कावड़ के लिए कुछ अलग और नयी ड्रेस खरीदते हैं।

यहां की दुकानों में कावड़ियों के लिए अलग-अलग तरह की टी-शर्ट सजी हुई हैं। जिसमें योगी के साथ मोदी की टी-शर्ट भी इन दुकानों पर बिक रही हैं। कावरियों के कपडों को बेच रहे व्यापारियों के साथ इनके खरीदारों के बीच भी इस ड्रेस को लेकर खासा उत्साह है।

एक ओर कांवड़ियों का उत्साह है, तो दूसरी ओर सीएम योगी और पीएम मोदी का क्रेज। लिहाजा कारोबारी भी इस नए प्रयोग को सावन माह के दौरान भुनाने पर लगे हैं।

यह भी पढ़ें:- जर्जर और टपकते छत के नीचे देश का भविष्य, प्रशासन ने बंद कर रखी है आंख

यहां से बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार और गोमुख से कावड़ लेने जाते हैं। जिनको लेकर यहां कांवड़ की ड्रेस के बाजार सज गए हैं। दुकानदारों ने भी मोदी और योगी की लोकप्रियता को भुनाने के लिए खासी तैयारी की है।

इस बार जो भगवा टी-शर्ट की रेंज मार्केट में उतारी गई है. उसमें सबसे आकर्षक है. मोदी और योगी के फोटो के साथ भगवान शंकर की तस्वीर वाली टी-शर्ट। इसकी कांवरियों में काफी मांग है।

युवा कांवड़ियों को ये टी-शर्ट खूब भा रही हैं। कीमत भी कोई ज्यादा नहीं है। रिटेल में 150 रुपये की कीमत पर यह दुकानों पर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही तिरंगे की टीशर्ट भी काफी पसंद की जा रही है। जिसमे सेना के टैंक और मिसाइल छापे गये है।

यह भी पढ़ें:- पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी, डीआईजी मौके पर मौजूद

साथ ही स्वतत्रंता संग्राम के वीर बलिदानी चंदशेखर आजाद और भगतसिंह के प्रिंट वाली टीशर्ट भी यहां की दुकानों में बेची जा है। जिनका क्रेज यहां कावड़ियों में है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV