खत्म हुआ भारत का खतरा, सेना ने किया 5 आतंकवादियों को ढेर
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ चल रही मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर हो गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने मीडियाकर्मियों को बताया, “किलूरा गांव में शुक्रवार शाम को शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है।”
जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस.पी.वेद ने ट्वीट कर कहा, “शोपियां के किलूरा में मुठभेड़ स्थल पर चार और आतंकवादियों के शव मिले हैं, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई है। बेहतरीन काम किया है लड़कों। शांति के लिए अच्छा है।”
हालांकि, अभी मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़े: दुष्कर्मियों को फांसी दिलाने वाले पुलिस अधिकारियों को शिवराज सरकार ने किया सम्मानित
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने बताया कि बेहरामपोरा गांव से दो आतंकवादियों के शवो को बरामद कर लिया गया था।
पुलिस ने कल अपने बयान में कहा था की “क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। वहीं मुठभेड़स्थल पर दोबारा गोलीबारी शुरू हो गई है।”