किंग खान की बेटी सुहाना बनीं कवर गर्ल, ग्लैमरस लुक में दिखी हॉट
मुंबई. इस टाइम बॉलीवुड में स्टार चाइल्ड एंट्री चल रही हैं हालही में जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क ने धमाल मचा दिया और चंकी पाण्डेय की बेटी और सेफ अली खान की बेटी सारा भी जल्द ही डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में हमारे किंग खान की लाडली बेटी सुहाना खाना भी बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं।
काफी समय से सुर्खियों में रह रही सुहाना ने मैगजीन के कवर पर डेब्यू कर लिया है और इस कवर के लिए उन्होंने बेहद हॉट फोटोशूट भी करवाया है।
सूत्रों की माने तो शाहरुख खान हाना खान को करण जौहर अपने बैनर तले लॉन्च करेंगे। फिलहाल अभी सुहाना के डेब्यू का तो पता नहीं लेकिन सुहाना ने अपना पहला जबरदस्त फोटोशूट जरूर करवा लिया है।
दरअसल VOGUE मैगजीन के कवर पेज पर सुहाना खान ने अपना डेब्यू किया है और खास बात यह है कि खुद पापा शाहरुख खान ने इसे लॉन्च किया है।
Awesome shoot with Suhana… @VOGUEIndia.
Photographed by: @Errikos_Andreou Styled by: @Anaita_Adajania
Hair: @YianniTsapatori pic.twitter.com/TbxuCjZ5Os— Gauri Khan (@gaurikhan) July 31, 2018
सुहाना खान के इस हॉट फोटो शूट का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सुहाना खान अपना बेहद सेंशुअस अंदाज में नजर आ रही हैं। वो वीडियो में कहती हैं, ‘हेलो में सुहाना खान और मैं अपना सबसे पहला कवर शूट कर रही हूं।
फैन्स ने आज तक सुहाना की आवाज नहीं सुनी थी और ये पहला मौका हैं, जब सुहाना कुछ बोलती दिख रही हैं ऐसे में एक फैंस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि सुहाना खान की आवाज अच्छी है पहली बार उनकी आवाज सुनकर अच्छा लगा।
ये भी पढ़ें:-ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी को गूगल ने डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि
शाहरुख ने पत्नी गौरी खान के एक ट्वीट को रीट्वीट किया है. गौरी ने बेटी सुहाना की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”शानदार शूट सुहाना खान ।