राहुल कटियार
कानपुर। स्वाट टीम व नवाबगंज थाना पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के पास से 35 बने हुए तमंचे व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये गए है।
सभी अभियुक्त ताला चाभी बनाने की आड़ में अवैध असलहो का निर्माण करते थे। पुलिस ने शस्त्र अधिनयम की धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करके तीनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- मामूली विवाद पर युवक की हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया हाईवे जाम
नवाबगंज थाना पुलिस को काफी दिनों से असलहा फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस ने असलहा फैक्ट्री संचालित करने वाले लोगो को पकड़ने के लिए स्वाट टीम की मदद से छापेमारी करके तीन अभियुक्तों को असलहो समेत धर दबोचा।
एसएसपी कानपुर नगर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि असलहा बनाने वाले तीन लोगो को पकड़ा गया है। जिनके पास से 35 बने हुए तमंचे व कुछ अधबने तमंचे के साथ बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए है।
यह भी पढ़ें:- स्वर्गीय मुन्ना सिंह की पुण्यतिथि पर डिप्टी सीएम ने किए कई खुलासे
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यह लोग इससे पहले फर्रुखाबाद में असलहां बनाने का काम करते थे। यह लोग ताला चाभी बनाने की आड़ में असलहा फैक्ट्री चलाते थे।
असलहे को दो हजार से लेकर पैतीस सौ तक में बेचते थे। इन लोगो ने अभी तक कितने लोगो को अवैध असलहे बेचे है, इसका पता करने के लिए इनको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।
देखें वीडियो:-