एफटीआईआई के पूर्व निदेशक जॉन शंकरमंगलम का निधन

मुंबई। फिल्म जगत की दिग्गज शख्सियत और भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) पुणे के पूर्व निदेशक जॉन शंकरमंगलम का सोमवार को अस्पताल में निधन हो गया। जॉन का निधन उम्र संबंधित बीमारियों के कारण हुआ। वह 84 वर्ष के थे।

ftii

अपने लंबे करियर में जॉन ने दो राष्ट्रीय और चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीते।

वह कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के अध्यक्ष और जूरी सदस्य भी रहे।

ये भी पढ़ें:-ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां आपके बच्चों को रखेंगी हमेशा स्वस्थ

वह 1955 में कान्स में दुनिया के प्रमुख फिल्म एवं टेलीविजन स्कूलों के संघ सीआईएलईसीटी के कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं।

एराविपेरूर में जन्में जॉन ने एसबी कॉलेज और मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने के बाद अध्यापक के रूप में काम किया लेकिन फिल्मों के प्रति उनके जुनून ने उन्हें एफटीआईआई से जोड़ दिया।

1962 में बतौर छात्र उन्होंने यहां से अपना डिप्लोमा पूरा किया और फिल्म उद्योग में घुस गए।

उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लिए कई वृत्तचित्रों को बनाने के अलावा चार फिल्में भी की थीं।

इसके बाद जॉन एफटीआईआई के निदेशक बन गए थे।

LIVE TV