‘Whatsapp Payment’ फीचर को सरकार की हरी झंडी का इंतजार

नई दिल्ली | Whatsapp पर गलत सूचनाएं और फर्जी खबरों को बढ़ावा देने को लेकर गहन जांच का सामना कर रही उसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक ने कहा है कि अपने इंस्टैंट मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफार्म के 20 करोड़ यूजर्स के लिए पीयर-टू-पीयर भुगतान फीचर को शुरू करने के लिए सरकार की हरी झंडी का इंतजार कर रही है।

whatsapp_

साल 2018 की दूसरी तिमाही के नतीजों को जारी करते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने विश्लेषकों को बताया कि कंपनी भारत में कुछ समय से whatsapp पर भुगतान फीचर का परीक्षण कर रही है।

यह भी पढ़ें: Facebook ने वीडियो वाचिंग फीचर किया लांच, Youtube की बढ़ी मुसीबत

जकरबर्ग ने कहा, “यह लोगों को एक-दूसरे को पैसे भेजने और अधिक वित्तीय समावेशन में योगदान देने का एक आसान तरीका प्रदान करता है। इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है। सभी संकेत यह प्रदर्शित करते हैं कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद बड़े पैमाने पर यूजर्स इसका प्रयोग करेंगे।”

यह भी पढ़ें: Microsoft India ने डेटा सुरक्षा पर मुफ्त ऑनलाइन कोर्स किया लांच

इस साल की शुरुआत में whatsapp ने अपने भुगतान फीचर का बीटा वर्सन करीब 10 लाख यूजर्स के लिए जारी किया था।

भारत में बीटा वर्सन का परीक्षण करनेवाले यूजर्स का कहना है कि whatsapp के इंटरफेस में सपोर्ट करनेवाले बैंकों की लंबी सूची है और whatsapp के सेटिंग मेनू में भुगतान फीचर दिखता है।

LIVE TV