दोस्ती में हुई अनहोनी, खेल-खेल में पड़ गए जान के लाले

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तल्हा 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के बीबीडी कॉलेज के पास संदिग्ध परिस्तिथियों में युवक को गोली लगने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। कार सवार सचिन नाम के युवक की पीठ में संदिग्ध परिस्तिथियों में गोली लग गई। सचिन के साथ बैठे उसके दोस्तों ने तुरंत सचिन को लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पीड़ित

सूचना पर पहुंची चिनहट पुलिस ट्रामा सेंटर में घायल युवक और उसके दोस्तों  से पूछताछ करने लगी पहले तो युवक ने लिफ्ट के बहाने बैठे युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाया शुरू से ही पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही थी जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो  घायल सचिन के दोस्त ने गलती से गोली चलने की बात स्वीकार ली। आरोपी युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया।

पूरा मामला चिनहट थाना क्षेत्र के बीबीडी कॉलेज के पास का है जहां सचिन और उसके दो दोस्त ऋषि और विजय कार से फौजी ढाबा खाना खाने जा रहे थे तीनों युवकों  नशे की हालत में थें। एका एक विजय के हाथ से गोली चल गई जिससे  सचिन की पीठ में गोली जा धंसी और सचिन घायल हो गया।

गोली लगने के बाद  दोस्तों ने चोरी चुपके घायल सचिन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जैसे ही इसकी सूचना चिनहट पुलिस को लगी तो थाना अध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ ट्रामा सेंटर पहुंच गए और घायल सचिन से पूछताछ करने लगे।

यह भी पढ़े: तालाब में तब्दील हुआ पुलिस स्टेशन, पत्थरों पर बैठकर हो रहा काम

पहले तो सचिन ने पुलिस को बताया की एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी थी उसी ने उसे गोली मार दी लेकिन मामला को संदिग्ध मानते हुए एसएचओ ने सचिन और उसके दोस्तों से सवाल जवाब करना शुरू कर दिया दोनों ही अपनी बातों में फंस गए। विजय ने नशे की हालत में गोली चलने की बात स्वीकार ली जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

LIVE TV