मोटोरोला अभी तक के स्मार्टफोन के बाजार में अपने विरोधियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा देता रहा है। अब बारी है मोटोरोला के मिड-रेंज फोन G6 Plus के भारत में लॉन्च की। कंपनी ने इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को भारत में लाने को लेकर संकेत साफ कर दिए हैं । बता दें कि करीब तीन महीने पहले ही मोटो जी6 प्लस ब्राजील में लांच किया था।
इस इवेंट में Moto G6 Plus के साथ Moto G6 और Moto G6 को भी उतारा गया था। मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले तो पहले ही भारतीय बाजार में लांच किए जा चुके हैं। अब Moto G 6 प्लस की बारी है जो इस मोटो जी6 सीरीज़ का सबसे प्रीमियम हैंडसेट है। यह बाकी दोनों मोटो G6 फोन की तुलना में बड़े डिस्प्ले, तेज़ प्रोसेसर और ज़्यादा रैम के साथ आता है। फिलहाल, मोटो जी6 प्लस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
ये होगी खासियत –
डुअल-सिम Moto G6 Plus में 5.93 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 18:9 अस्पेक्ट रेशियो वाला फुल व्यू डिस्प्ले है। इस फोन में स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो दिया गया है। इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:Sony ने ‘एक्सपीरिया एक्सजेड2’ को किया लांच, कीमत के साथ फीचर्स भी हैं खास
मिलेगा ड्यूल कैमरा सेटअप – कैमरे की बात करें तो इसके रियर पर 12 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर पर डुअल टोन लेंस एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट में भी सेल्फी फ्लैश मिलेगा।
फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी, हेडफोन जैक दिए गए हैं। मोटो जी6 प्लस की बैटरी 3200 एमएएच की है, यह टर्बोपावर तकनीक सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि 15 मिनट चार्जिंग में बैटरी 7 घंटे तक साथ निभाएगी।
यह भी पढ़ें:-Samsung ने लांच किया वायरलेस ईयरबड्स ‘गीयर आयकॉन एक्स’, मिलेगा बेहतर आवाज का मजा
Moto G6 Plus कीमत
भारतीय बाजार में Moto G6 Plus की कीमत तकरीबन 24,350 रुपये हो सकती है।