लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा के आसपास भी नहीं कोई दल! जल्द ही आलाकमान ले सकता है बड़ा फैसला

रिपोर्टर- अनुभव शुक्ला

लखनऊ। मिशन 2019 को लेकर बीजेपी अपनी तैयारियों में सबसे आगे नजर आ रही है। हालांकि ऐसी चर्चा भी है कि बीजेपी अपने कई सांसदों के टिकट काट सकती है। और उनकी जगह योगी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

लोकसभा

हालांकि, बीजेपी के नेताओं का कहना है कि इस पर अभी कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगी। क्योंकि चुनावों में अभी समय है और आखिरी फैसला आलाकमान को ही करना है।

वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी चाहें कैबिनेट मंत्रियों को ही चुनाव में क्यों ना उतारा इस बार जनता ने ये मन बना लिया है कि उसे झोला उठाकर जाने के मजबूर कर देगी।

केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है। बीजेपी को ये बात अच्छी तरह से पता है। और यही वजह है कि चुनावी तैयारियों में बीजेपी सबसे आगे नजर आ रही है।

चर्चा इस बात को लेकर भी है कि इस बार 40 फीसदी सांसदों के टिकट कट जाएंगे और उनकी जगह योगी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। जिन मंत्रियों के नाम इसमें सबसे आगे हैं।

उनमें औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वन पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रयटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, खेल मंत्री चेतन चौहान का नाम प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें:- डायल हंड्रेड में शामिल हुई आधुनिक फीचर से लैस मोटरसाइकिलें, अपराध पर लगेगा लगाम!

हालांकि बीजेपी के प्रवक्ता इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं उनका कहना है कि अभी ऐसे कयास लगाना बहुत जल्दी है और पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड ही इस पर कुछ फैसला लेगा। 2014 के लोकसभा चुनावों में ऐसा ही कुछ एक्सपेरिमेंट समाजवादी पार्टी ने भी किया था।

यह भी पढ़ें:- एक दशक बाद इस रोडवेज बस स्टैंड का हुआ उद्घाटन, परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

कई मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा गया था। लेकिन सभी ने सीटें गवां दी थी। वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी चाहें कैबिनेट मंत्री को चुनाव में उतारे या  फिर किसी और को इस बार जनता ने मन बना लिया है कि वो पीएम मोदी को झोला उठाकर जाने पर मजबूर कर देगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV