सड़क से हटेंगे 20 साल से ज्यादा पुराने कमर्शियल वाहन
नई दिल्ली । देश में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इसके लिए सरकार ने उत्सर्जन नियमों को कड़ा किया है। भारत अब BSV उत्सर्जन नियमों को छोड़ते हुए BS VI लागू करेगा। इससे वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कुछ कमी आने की उम्मीद है।
बढ़ रहे प्रदूषण पर लगाम की कोशिश –
इसके अलावा सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहन दे रही है। सरकार की योजना 2030 तक सड़कों पर चलने वाले कुल वाहनों में से 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन करने की योजना है। फिलहाल सड़कों पर दौड़ रहे पुराने वाहन प्रदूषण का बड़ा कारण है। अभी लगभग 7 लाख से अधिक कमर्शियल वाहन सड़कों पर चल रहे हैं जो साल 2000 से पहले रजिस्टर्ड किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:पियाजियो ने भारत में लांच किया Vespa Notte 125, बताया है सभी खूबियों से लैस
कमेटी ने क्या कहा-
इसके बाद इस योजना के बारे में ज्यादा अध्ययन के लिए सचिवों की एक कमेटी बनाई गई। इस कमेटी ने सुझाव दिया कि किसी भी कमर्शियल वाहन मालिक के लिए 15 साल का समय बहुत कम है। इतने समय में वाहन मालिक अपना मुनाफा नहीं कमा पाता है। इसलिए कमेटी ने इन वाहनों की चलने की अवधि को 15 साल से बढ़ाकर 20 साल करने का सुझाव दिया है। इस कमेटी की रिपोर्ट के मंजूरी के लिए कैबिनेट के सामने रखा गया है।
20 वर्ष या अधिक पुराने वाहन बेचने पर सरकार देगी आकर्षक छूट-
सरकार इसके लिए ग्राहकों को प्रोत्साहन राशि देगी। स्टील मंत्रालय 20 साल पुराने कमर्शियल वाहनों के लिए स्क्रैपिंग सेंटर बनाएगी। ग्राहक को असली दस्तावेजों के साथ अपने पुराने वाहनों को इस सेंटर पर ले जाना होगा। इसके बाद सरकार उस कबाड़ के हिसाब से पैसे और सर्टिफिकेट देगी।
इसके बाद वाहन मालिक यह सर्टिफिकेट देकर नए वाहन के लिए डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे। इस सर्टिफिकेट को बाद ग्राहकों को नए वाहन खरीदते समय जीएसटी में छूट मिलेगी। इससे कुल राशि में लगभग 15 प्रतिशत की कमी आएगी। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे जीएसटी काउंसिल के सामने पेश किया जाएगा।
यह भी देखें:-