खूनी इश्क की कहानी, प्रेमी ने काटा प्रेमिका का गला
रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव
रायबरेली। रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के मंगतपुर गाँव मे उस समय हड़कंप मच गया जब शौच के लिए गई युवती पर उसके ही प्रेमी ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया और उसकी गर्दन काट दी। घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमी मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ प्रेमिका को सीएचसी से जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर से लखनऊ रेफर कर दिया। पीड़िता जिंदगी व मौत की जंग लड़ रही है।
खून से लथपथ पड़ी युवती का यह हश्र किसी और ने नहीं बल्कि इसके प्रेमी ने ही किया है। दरअसल पीड़िता पुष्पा देर शाम शौच के लिए गई थी तभी उसका प्रेमी संदीप जो कि पीड़िता का दूर का रिश्तेदार भी है ने किसी बात को लेकर पीड़िता पर धारदार हथियार से हमला बोलकर उसकी गर्दन काट डाली और उसे मरा हुआ समझ पर मौके से फरार हो गया।
खून से लथपथ पीड़िता को लोगो ने देखा और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को सीएचसी से जिला अस्पताल लेकर आये पर उसकी हालत को गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया पोस्टर, ‘गाली के बदले गले लगाना ही जनेऊधारी का संस्कार’
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस की माने तो तो युवती का गला धारदार हथियार से रेता गया है। आरोपी का पता चल गया है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।