चार्टर्ड अकाउंटेंट ने रिसेप्शनिस्ट को शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तल्हा  

लखनऊ। राजधानी में लगातार रेप और दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र का है जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम करने वाले एक शख्स ने आफिस मेंं ही काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। आरोपी युवक उस कंपनी में बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट और युवती रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करती थी जिसे युवक ने अपने जाल में फंसा कर कई दिनों तक शारीरिक शोषण किया।

रेप का आरोपी

पूरा मामला राजधानी के नाका थाना क्षेत्र का है जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में काम करने वाले कौशिक राय अपने ही आफिस में काम करने वाली रिसेप्शनिस्ट को शादी का झांसा देकर कई दिनों तक उसका यौन शोषण करता रहा। कई दिनों तक शारीरिक शोषण करने के बाद जब युवक शादी से इंकार करने लगा तब युवती ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस ने युवती की तहरीर पर शुरू की कार्रवाई करते हुए आरोपी कौशिक राय को नाका के ही एक निजी होटल से गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया।

वही पीड़ित युवती की वकील की माने तो आरोपी युवक जोकि कोलकाता के रहने वाले हैं और सीए हैं वे आफिस आते जाते रहते थे। उन्होंने युवती को पेपर्स देने के बहाने बुलाया और उसके साथ गलत किया। उन्होंने बताया कि युवती 3 महीने से उसी कंपनी में काम कर रही थी। साथ ही बताया कि काफी टाइम से सीए कंपनी आते जाते रहते थे इस दौरान उनकी मुलाकात कई बार युवती से भी हुई थी और शादी के बहाने उन्होंने युवती के साथ गलत किया।

यह भी पढ़े: भाजपा विधायक के रसूख के चलते नहीं मिल रहा युवती को इन्साफ, धरने पर बैठी पीड़िता

वही पुलिस की माने तो एक कंपनी में काम करने वाली महिला ने आफिस के सीए पर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमे महिला ने सीए पर रेप समेत कई आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत पर तत्काल उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है कल महिला का कोर्ट में बयान होना है और उसको मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LIVE TV