हिना खान का वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर छाया, 14 घंटों में 46 लाख व्यूज
मुंबई। टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा का किरदार निभाने वाली चर्चित अदाकारा हिना खान का वीडियो सॉन्ग ‘भसूड़ी’ रिलीज हो गया हैं। इस गाने में हिना के साथ सिंगर सोनी ठुकराल भी दिख रहे हैं।
सॉन्ग रिलीज के बाद से यूट्यूब पर छाया गया है। इस गाने को रिलीज के 14 घंटे के अंदर 46 लाख से ज्यादा लोग देख चुके । यह गाना यूट्यूब चैनल गीत MP3 के ऑफीशियल चैनल से रिलीज किया गया।
वीडियो सॉन्ग में हिना हॉट अंदाज में नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही लिरिक्स जरा हटके हैं, क्योंकि इसमें बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके स्वामी ओम का भी नाम लिया गया है।
हिना ने बताया कि इस गाने के शूटिंग के दौरान उन्हें अपने पुराने वर्क एक्सपीरियंस का बहुत फायदा हुआ हैं।
हिना खान छोटे पर्दे की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। ‘बिग बॉस’ में नजर आने के बाद से उनके पास टीवी सीरियल्स के ऑफर्स की भरमार है।
ये भी पढ़ें :-इस मंजन को घर पर ही बना कर पा सकते हैं, दांतों की ढेर सारी समस्याओं से छुटकारा
सूत्रों की माने तो, हिना खान ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का रोल प्ले करेंगी। इस बीच हिना के जिम में वर्क आउट की वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां में हैं।
वर्क आउट से हिना खान ने तकरीबन 7 किलो वजन कम किया था। हालांकि इसके बाद भी हिना ने वर्क आउट करना जारी रखा है।