20 जुलाई को रिलीज होगी भोजपुरी फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’

मुंबई। भोजपुरी फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’ 20 जुलाई को बिहार और झारखंड में एक साथ रिलीज होगी। हाल ही में ‘बॉर्डर’ के हिट होने के बाद इस फिल्म के भी हिट होने का दावा किया जा रहा है। यह एक फिल्म हास्य हॉरर थ्रिलर फिल्म है।

पहले यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन तकनीकी वजह से इसकी रिलीज को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया।

घूंघट में घोटाला'

 

इस फिल्म को मंजूल ठाकुर ने निर्देशित किया है । फ़िल्म के निर्माता जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने नेपाल में चल रही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के सेट से सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर इसकी घोषणा की । निर्देशक मंजुल ठाकुर ने खुद इस फिल्म की कहानी भी लिखी है।

ये भी जाने:-हो जाइये होशियार! जानिए सीवियर डेंगू के लक्षण और बचाव

फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर फ़िल्म का अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है । ‘घूंघट में घोटाला’ गांव के एक ऐसे युवक की कहानी है, जो रोमांस के ख्वाब में डूबा रहता है । उन्हें प्रेमिका मिलती भी है पर शादी कही और कर लेता है । फिर शुरू होती है जद्दोजहद ।

घूंघट में घोटाला'1

 

फिल्‍म के लीड में प्रवेश लाल यादव, मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित नजर आ रही हैं । फिल्‍म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुकी है, जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि फिल्‍म कॉमेडी बेस्‍ड है । इसमें आत्‍मा की भी कलाबाजी देखने को मिलेगी । यह फिल्‍म ‘बॉर्डर’ से बिलकुल अलग और इंटरटेनिंग जोनर की है ।

LIVE TV