
रिपोर्ट- कुमार रहमान
बरेली में वकीलों ने एक आठ साल के मासूम पर खौलता दूध और चाय डाल दी। इससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया। वहीँ पुलिस ने अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
आठ साल के मोहम्मद आज़म को इस हालत में पहुंचाने वाले और कोई नहीं बल्कि कानून के रक्षक अधिवक्ता हैं। आज़म के पिता मोहम्मद हनीफ की नवाबगंज तहसील में चाय की दुकान है।
हनीफ के मुताबिक, अधिवक्ता माजिद पर करीब चालीस रुपये चाय के उधार थे और वो फिर से उधार में चाय लेने आए थे। जिस पर हनीफ ने मना कर दिया।
यह भी पढ़ें:- डेंगू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निकाला तोड़, सभी प्रतिष्ठानों और घरों में होगी जांच
इतनी सी बात पर वकील माजिद अपने अन्य चार-पांच साथी वकीलों को लेकर चाय की दुकान पर पहुंच गया और दुकान पर मौजूद हनीफ के आठ साल के बेटे के ऊपर दुकान पर रखा खौलता हुआ दूध और चाय उड़ेल दी।
यह भी पढ़ें:- गैंगरेप पीड़िता ने कलेक्ट्रेट के सामने लगाई न्याय की गुहार
जिससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया। बच्चें के पिता का कहना है कि उसने नवाबगंज थाने में तहरीर दे दी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
देखें वीडियो:-