
मुंबई। आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे की अपकमिंग फिल्म अंधाधुन का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। आयुष्मान ने फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बीते दिन इसका टाइटल अनाउंसमेंट टीजर शेयर किया गया था।
फिल्म के टाइटल अनाउंसमेंट टीजर के साथ ही अंधाधुन के फर्स्ट लुक लॉन्च होने की जानकारी दे दी गई थी। इसके फर्स्ट लुक स्टार कास्ट नहीं नजर आई है। पोस्टर में एक टूटा हुआ काला चश्मा दिखा है। चश्में के टूटे हुए हिस्से में बंदूक, म्यूजिकल नोट्स, पिआनो, इंजेक्शन, चाय का कप, अटैची, चाकू, माइक, छड़ी, चीता, बुलेट और बहुत कुछ बने हैं। इन सबकी सुई जाकर आयूष्मान के नाम पर रुकी है।
टाइटल अनाउंसमेंट टीजर और पोस्टर के मुताबिक फिल्म में आयुष्मान एक अंधे पियानिस्ट के किरदार में हैं। उनका किरदार असल में अंधा है या ये कोई जाल है इस बात से पर्दा तो फिल्म का टीजर और ट्रेलर ही उठा सकता है। फिल्म के फर्स्ट लुक ने सारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।
आयुष्मान और राधिका की यह फिल्म उनके सभी फिल्मों से काफी अलग होने वाली है। पोटर के मुताबिक यह फिल्म सस्पेंस, म्यूजिक, थ्रिल और रोमांस से भरपूर होने वाली है।
यह भी पढ़ें: गदर के जीते ने ‘जीनियस’ बनकर की वापसी, टीजर रिलीज
फिल्म ‘अंधाधुन’ का डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है। इसमें आयुष्मान और राधिका के अलावा तब्बू भी लीड रोल में हैं। वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी।
🕶🎹😼💃👊
Viacom18 Motion Pictures presents the first look of #AndhaDhun. Produced by @Viacom18Movies & @MatchboxPix. In cinemas on 31st August, 2018. #Tabu @radhika_apte #SriramRaghavan @zeemusiccompany @AndhadhunFilm. pic.twitter.com/ClFmCVQ4Dl
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) June 20, 2018