इंसानियत फिर हुई शर्मसार, मां ही निकली बेटी की कातिल

रिपोर्ट-आदर्श त्रिपाठी 

हरदोई। यूपी के हरदोई में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ 6 साल की बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा लिखाने वाले मां बाप ही बेटी के गुनहगार निकले।

मां ही निकली बेटी की कातिल

दरअसल मां की पिटाई से बेटी की मौत हो जाने के बाद दंपति ने अन्य लोगों को फंसाने के लिए बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या की पूरी कहानी गढ़ डाली थी। पुलिस ने बेटी की हत्यारी मां और पिता को गिरफ्तार कर इस हैरतअंगेज मामले का खुलासा किया है।

अपनी ही बेटी की हत्या करने के बाद उसकी मौत को दुष्कर्म और हत्या का रूप देने की कोशिश का यह मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के थाना पिहानी इलाके के गांव भूड़ापुरवा का है जहां विगत 11 जून को संतोष कुमार की पुत्री रुचि(6) का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में पड़ा पाया गया था।

परिजनों ने बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का संदेह जताया था और इस मामले में पिता संतोष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस के मुताबिक 11 जून को संतोष कुमार की पुत्री रूचि घर में खेल रही थी जीने पर बार-बार उतरने चढ़ने पर मां अरुणा देवी ने उसे बार-बार उतरने-चढ़ने से मना किया। रुचि के ना मानने पर अरुणा देवी ने उसको मारा पीटा और गर्दन दबा दी मां की पिटाई से रुचि की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक की फिसली जुबान, योगी के मंत्री की तुलना कुत्ते से की

जिसके बाद दोनों पति-पत्नी संतोष और अरुणा देवी ने बेटी की मौत को हत्या का रूप देने के लिए गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करा दिया।

पुलिस तफ्तीश में यह मामला निकल कर सामने आया पुलिस का मानना है कि यह लोग दूसरों को फंसाना चाहते थे अभी तो इन्होंने अज्ञात में ही मुकदमा लिखवाया था लेकिन बाद में या लोग जिन लोगों पर संदेह जता रहे थे उन्हें नामजद भी करते लेकिन इनके गुनाह का सच आखिरकार सामने आ गया पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर दोनों पति पत्नी को जेल भेज दिया है।

LIVE TV