सोशल मीडिया अकाउंट को हैकिंग से है बचाना तो ना करें ये गलतियां

नई दिल्लीः डिजिटल इंडिया के इस दौर में हर उम्र के लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं. सोशल मीडिया से लगाव इतना बढ़ गया है कि खाते-पीते, सोते-जागते, हंसते-जागते हुए इस पर आना नहीं भूलते हैं. एंटरटेन करने के साथ कई जानकारियां भी लोगों तक पहुंचती हैं. लेकिन कभी-कभी किसी गलती की वजह से अकांउट भी हैक हो जाता है. लेकिन इन तरीकों से आप अपने अकांउट को हैक होने से बचा सकते हैं.

सोशल मीडिया

जानिए अकांउट को हैकिंग से बचाने के तरीके

यदि किसी को मोबाइल बेच रहे हैं, तो सारे सोशल मीडिया एप्स पर जाकर अकाउंट लॉग आउट करें और फिर एप्स को डिलीट कर दें. इसके बाद अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट कर दें.

सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड या यूजरनेम किसी को भूलकर भी ना दें.

कई बार, व्हॉट्सएप, फेसबुक या ट्विटर पर किसी लिंक को क्लिक करने पर रिवॉर्ड या कैशबैक का ऑफर लिखा रहता है, इन लिंक पर कभी क्लिक न करें. क्योंकि इन लिंक में वायरस या बग हो सकते हैं.

जब किसी पीसी या स्मार्टफोन से पहली बार ऑनलाइन अकाउंट को लॉग-इन करते हैं तो Remember Password ऑप्शन भी होता है. लेकिन भूलकर भी इस पर क्लिक न करें. ऐसा करने से सिस्टम आपका पासवर्ड याद कर लेता है.

अगर आप अकाउंट को लॉग-आउट करना भूल जाते हैं तो आपका अकाउंट उस सिस्टम में खुला रहता है और कोई भी सिस्टम को एक्सेस करके अकाउंट हैक कर सकता है.

किसी दूसरे का सिस्टम यूज कर रहे हैं तो ब्राउजर पर जाकर ब्राउजर हिस्ट्री को डिलीट कर दें. ऐसा करने पर आपकी सारी जानकारी डिलीट हो जाएगी.

LIVE TV