साल भर तड़पाने के बाद अब रिलीज होगा इस फिल्म का ट्रेलर
मुंबई। कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम के ट्रेलर का फैंस को पिछले साल से इंतजार है। साल भर से दर्शकों के सामने इसे लेकर कई डेट आईं लेकिन फिल्म का ट्रेलर नहीं रिलीज हुआ। अब काफी समय बाद इसके ट्रेलर रिलीज को लकर एक और डेट अनाउंस की गई है। प्रोडक्शन कंपनी की ओर के जारी किए गए नए पोस्टर के मुताबिक विश्वरूपम 2 का ट्रेलर सोमवार 11 जून की शाम रिलीज किया जाएगा।
विश्वरूपम 2 का ट्रेलर जल्द ही फैंस की बेकरारी को शांत करने वाला है। अब तक फिल्म विवादों को लेकर कई बार सुर्खियों में आ चुकी है। कभी कमल हास के बयान तो कभी फिल्म को लेकर सीबीएफ का रवैया सुर्खियों में आता रहा है।
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फिल्म के कुछ पोस्टर्स शेयर किए जा रहे हैं। इन पोस्टर्स पर ट्रेलर रिलीज को लेकर कुछ जानकारी दी गई है। इन पोस्टर के मुताबिक विश्वरूपम का ट्रेलर 11 जून, सोमवार शाम 5 बजे रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: चीन के ‘टॉयलेट हीरो’ बने अक्षय, दो दिन में छाप दिए करोड़ों
कमल हासन की इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान रिलीज करेंगे। वहीं तेलुगू वर्जन को जूनियर एनटीआर और तमिल वर्जन को कमल की बेटी श्रुति हासन रिलीज करेंगी।
फिल्म की ट्रेलर की रिलीज डेट तो सामने आ गई है लेकिन अभी तक विश्वरूपम की ऑफिशियल रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म अगस्त के महीने में पर्दे पर आएगी।
https://twitter.com/GhibranOfficial/status/1005725134714429442
Aamir Khan. Jr NTR. Shruti Haasan… #Vishwaroopam2 trailer on Mon [11 June 2018] at 5 pm… New posters making the official announcement: pic.twitter.com/9PaRYQUauC
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2018
#Vishwaroopam2 trailer will be launched on 11 June 2018 at 5 pm…
Hindi version will be given a digital launch by Aamir Khan.
Telugu version will be given a digital launch by Jr NTR.
Tamil version will be given a digital launch by Shruti Haasan. pic.twitter.com/ElyPa8jyQY— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2018