वर्दी का पावर दिखाना पड़ा भारी, सिपाही-होमगार्ड को एसपी ने किया सस्पेंड

कार्तिकेय द्विवेदी

लखनऊ। अम्बेडकरनगर में पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पिटाई के आरोपियों पर गाज गिरी है। एसपी ने दो आरोपी सिपाहियों को जहाँ निलंबित कर दिया है। वहीँ एक होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

एसपी

एक अन्य होमगार्ड को कार्यमुक्त कर दिया है। कल शाम को डायल 100 के सिपाहियों और होमगार्डो ने मिलकर एक निर्दोष युवक के पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था।

दरअसल, मामला अम्बेडकरनगर के शहजादपुर कस्बे के अकबरपुर कोतवाली के नाका संघतिया का है। जहां पति व पत्नी के बीच के हुए विवाद के बाद पत्नी ने 100 डायल को फोन कर दिया था।

पुलिस भी पहुंच गई लेकिन इसके पूर्व ही पड़ोसी टुनटुन ने पति को यह कहकर भगा दिया कि हट जाओ, अभी कुछ देर में पत्नी शांत हो जाएगी। बस इसी कुसूर पर पुलिस का डंडा टुनटुन पर टूट पड़ा।

उसके परिवार की महिला उसे बचाने के लिए चिल्लाती रही। लेकिन पुलिस पर कोई फर्क नहीं और वह पिटती रही।

यह भी पढ़ें:- सूबे में सुरक्षित नहीं बेटियां, नाबालिग किशोरी के साथ दबंगों ने किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है और जो होमगार्ड लाठियों से युवक को पीट रहा था। उसके विरुद्ध पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- शूटर बिटिया के खर्चे के लिए पिता ने भैंस बेचने की ठानी, सीएम योगी को पता चला तो उठाया बड़ा कदम

एसपी ने कहा कि वीडियो की जांच कराई गयी, जिसके आधार पर होमगार्ड शिवप्रसाद यादव के विरुद्ध मुकदमा लिखकर जेल भेजा रहा है। साथ ही सिपाहियों को निलम्बित कर जांच बैठा दी गयी है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV