युवाओं और देश के लिए सीएम ने किया दिल जीतने वाला काम

रिपोर्ट- राजकुमार

डोईवाला। डोईवाला को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार एक के बाद एक नई और विकास परक योजना लाकर जहां क्षेत्र के विकास को गति दे रहे है तो वही क्षेत्र के युवकx युवतियों के लिए  रोजगार के भी अवसर प्रदान करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।

trivendr singh rawat

डोईवाला में पहले से ही बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर है इसके बाद अब एक और बड़ा आर्मी सेंटर स्थापित होने जा रहा है डोईवाला के माधोवाला में बीएसएफ के बाद अब आईटीबीपी का सेंटर भी 23 बीघा जमीन पर स्थापित होने जा रहा है इसके लिएं उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र रावत सरकार ने आईटीबीपी को जमीन भी सौंप दी हैं।

यह भी पढ़े: समता समाज बनाने के लिए राजभर की सलाह, 6-6 महीनों के लिए बनाया जाए हर जाति का सीएम

डोईवाला की एसडीएम कुष्म चौहान ने जानकारी देते हुएं बताया कि सरकार के निर्णय के बाद अब माधोवाला में बीएसएफ के समीप 23 बीघा जमीन का आवंटन आईटीबीपी को कर दिया गया है जिसके लिए आईटीबीपी ने 90 साल की लीज के लिए 4 करोड़ पचास लाख रूपये जमा करा दिए है और जल्दी है क्षेत्र में आईटीबीपी सेंटर शुरू हो जाएगा जिसका लाभ स्थानीय युवक युवतियां के मिलेगा और सेना के प्रति आकर्षण होगा।

LIVE TV