पहली ही फिल्म में इस डायरेक्टर ने दिखाया दम, अमिताभ को किया साइन
मुंबई। अयान मुखर्जी के साथ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी बिग बी के हाथ नया प्रोजेक्ट लग गया है। अमिताभ बच्चन के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट है। बिग बी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। बिग बी यह फिल्म किसी की डेब्यू फिल्म होने वाली है।
इन दिनों अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी अमिताभ को फिल्म ‘झुंड’ के लिए साइन कर लिया गया है। इस बात की ऑफिशियल कंफर्मेशन मूवी क्रिटि और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने की है। इस फिल्म में बिग बी एक रिटायर्ड स्पेर्ट टीचर के किरदार में नजर आएंगे।
अमिताभ की इस फिल्म के डायरेक्टर ‘झुंड’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। डेब्यू कर रहे डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि नागराज मंजुले हैं। नागराज माराठी फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर हैं। उनकी ही फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक से श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।
जाह्नवी की फिल्म ‘धड़क’ सैराट का हिंदी रीमेक है। इसमें उनके अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे। धड़क को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रही है।
यह भी पढ़ें: सोनी पर अब नहीं दिखेगी ‘दीवानगी’, ये कहानी करेगी रिप्लेेस
इन सबके अलावा बता दें, इसी साल अमिताभ बच्चन की सबसे चर्चित फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ भी रिलीज होने वाली है। खबरों के मेंताबिक फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
IT'S OFFICIAL… Amitabh Bachchan to star in #Sairat director Nagraj Manjule's first Hindi movie #Jhund… Will essay the role of a retired sports teacher who starts a slum soccer movement… Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Savita Raj, Raaj Hiremath and Nagraj Manjule.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2018