पेटीएम ने मनी ट्रांजेक्शन को काफी आसान बना दिया है. अब पेटीएम का नया फीचर आया है, जो यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है. इस फीचर का नाम मर्चेंट रेफरल (Merchant Referral) है. इस तरह का फीचर पहली बार लॉन्च किया गया है.
इस फीचर की मदद से मोबाइल पेमेंट्स के साथ डिजिटल पेमेंट भी कर सकते हैं. इसकी मदद से ऑफलाइन स्टोर्स सीधे अपने बैंक अकाउंट्स से पेटीएम पेमेंट्स कर सकते हैं.
नॉन-KYC पेटीएम यूजर्स पेटीएम मर्चेंट्स को तत्काल बैंक ट्रांसफर कर पाएंगे. पेटीएम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन वासीरेड्डी ने कहा कि नया फीचर कैशलेस इकनॉमी की तरफ रुख करने में अहम रोल निभाएगा.
यह भी पढ़ेंः Vivo Nex के लॉन्च होने से पहले टीजर ने अहम फीचर से कराया रूबरू
इस ट्रांजेक्शन पर कोई भी चार्ज नहीं लगेगा. यूजर्स की रिकवेस्ट पर पेटीएम ने ये फीचर लॉन्च किया है.
इस नए फीचर का मकसद स्मॉ़ल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैशलेस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है.