Vivo Nex के लॉन्च होने से पहले टीजर ने अहम फीचर से कराया रूबरू 

नई दिल्लीः वीवो नेक्स (Vivo Nex)  हैंडसेट के लॉन्च होने से पहले कंपनी ने टीजर जारी किया है. टीजर ने पुष्टि कर दी है कि ये सेट पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आ रहा है. इस टीजर को कंपनी ने वीवो की सोशल साइट पर पोस्ट किया है.

वीवो नेक्स

इससे पहले कंपनी ऐसा ही एक मोबाइल मार्केट में उतार चुकी है, जिसका नाम वीवो एपेक्स (Vivo Apex) है. चीन में वीवो ने एपेक्स से मार्च में ही पर्दा उठा दिया था और कहा था कि बाकी बाजारों में यह साल 2018 के मध्य में दस्तक देगा. वीवो ने इसे लेकर विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है.

लेटेस्ट डिवेलपमेंट इस आगामी फोन के चीनी सर्टिफिकेशन साइट पर तीन वेरिएंट देखे जाने के बाद आए हैं. ये वेरिएंट हैं Nex A, Nexus S और Nex, जिनमें फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट की बात कही गई है.

कीमत

3सी सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के मुताबिक, वीवो नेक्स के तीन वेरिएंट होंगे. प्रीमियम नेक्स के 6,998 चीनी युआन (73,200 रुपये) कीमत में आने की उम्मीद है. जबकि इसका सस्ता वेरिएंट 4,998 चीनी युआन (52,300 रुपये) कीमत वाला है. हैंडसेट के 5.99 इंच डिस्प्ले के साथ आने की चर्चा है. इसमें एंबियेंट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर अंडर डिस्प्ले दिए जाएंगे. पॉप-अप सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाला है. यह 0.8 सेकंड में एलीवेट होगा. पॉप-अप कैमरे के अलावा वीवो नेक्स यूजर को बेहतर कैमरे का अनुभव देगा. यह एआई फीचर से लैस होगा. फोन में नए सेल्फी आधारित फीचर होंगे.

यह फोन 12 जून को लॉन्च होगा.

LIVE TV