बड़े भाई ने मां को दी गालियां, बौखलाए छोटे भाई ने किया खतरनाक फैसला

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। मुरादाबाद के जयंतीपुर में उस वक़्त हड़कम मच गया जब छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें बड़े भाई की हालत गंभीर बनी हुई है और उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घायल

मुरादाबाद मझोला थाना छेत्र के जयंतीपुर में दुर्गा अपने दो बेटों के साथ रहती है। बड़ा बेटे का नाम गौरव और छोटे का नाम करन है।दोनों भाई फैक्ट्री में मजदूरी करते है। शनिवार की रात को दुर्गा का बड़ा बेटा गौरव शराब के नशे में घर आया और माँ दुर्गा से बड़े बेटे की किसी बात पर बहस हो गई। मामला बढ़ने पर बड़े बेटे गौरव ने अपनी माँ की पिटाई शुरू कर दी। छोटा बेटा करन उस वक़्त घर मे मौजूद था और माँ की चीख पुकार सुन कर जब अंदर देखा की उसका बड़ा भाई माँ की पिटाई कर रहा है।

यह भी पढ़े: नहीं मिला मन मांगा दहेज, तो ससुराल वालों ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम!

माँ को पीटता देख छोटा बेटा करन दोनो को अलग करने की कोशिश करने लगा। बड़े भाई द्वारा माँ की पिटाई से छोटे भाई को गुस्सा आया। गुस्से में उसने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें बड़ा भाई  गंभीर रूप से घालय हो गया। जिसके बाद परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत के कारण डॉक्टर ने घायल गौरव को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

 

LIVE TV