सारा को केदारनाथ के प्रोड्यूसर ने भेजा लीगल नोटिस, हर्जाने में मांगे करोड़ों रुपए

मुंबईः सारा अली खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कभी उनकी फिल्म की रिलीज डेट तो कभी फिल्म की शूटिंग से जुड़ी समस्याएं सामने आ जाती हैं. एक बार फिर फिल्म कानूनी दलदल में फंस गई है. इस बार सारा कानूनी पचड़े में फंस गई हैं.

सारा अली खान

सारा इस फिल्म के जरिए ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही मुश्किलों से घिर चुकी है. केदारनाथ की शूटिंग भी रोकी जा चुकी है.

इस फिल्म के लिए 7 करोड़ का सेट बनाया गया था. फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आने वाले हैं.

अभिषेक कपूर ने केदारनाथ फिल्म के मामले में सारा को नोटिस भेजा है. केदारनाथ के प्रोड्यूसर ने आरोप लगाया है कि सारा ने एग्रीमेंट्स पर साइन किया था.

यह भी पढ़ेंः आतिफ के साथ काम करने को एक्साइटेड नुसरत, बारिश में गिराएंगी बिजलियां

एग्रीमेंट्स में ये साफ लिखा था फिल्म की शूटिंग के दौरान वह सभी डेट्स पर मौजूद रहेंगी लेकिन जब मेकर ने सारा को मई से 5 जुलाई तक शूटिंग के लिए मौजूद रहने को कहा तो उनके एजेन्ट ने बताया कि सारा जून में सिंबा की शूटिंग में बिजी हैं. अब प्रोड्यूसर की डिमांड है कि या तो सारा पहले अपनी कमिटमेंट्स पूरी करें या फिर 5 करोड़ का हर्जाना भरें.

हाल ही में सारा सैफ अली खान के साथ अभिषेक के घर पर स्पॉट हुई थीं. सारा और सैफ की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. ‘केदारनाथ’ 30 नवंबर को रिलीज हो सकती है. रिलीज डेट की जानकारी एक पोस्टर शेयर करके दी गई थी.

LIVE TV